भिलाई-दुर्ग में 7 कारोबारियों के घर ईडी ने छापेमारी की
इस बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप महादेव के सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की है, जो सट्टेबाजी के काले धन को सफेद करने का काम कर रहे हैं।
भिलाई: इस बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप महादेव के सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की है, जो सट्टेबाजी के काले धन को सफेद करने का काम कर रहे हैं। ईडी ने राजनांदगांव और दुर्ग के 7 कारोबारियों के घर पर एक साथ छापेमारी की. इससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
सोमवार सुबह सात बजे ईडी की सात सदस्यीय टीम रायपुर से रवाना हुई
सबसे पहले टीम राजनांदगांव में सौरभ जयसवाल के घर पहुंची. बाकी 6 टीमें दुर्ग-भिलाई के अलग-अलग इलाकों में फैल गईं। दूसरी टीम ने भिलाई चरोदा पदुमनगर वार्ड- 17 एसएम ए-9 निवासी सुरेश ढिंगानी के घर पर छापा मारा। सफेद कार में आई 6 सदस्यीय टीम ने पूरे घर को घेर लिया. इसके बाद जांच शुरू हुई. घर के सदस्यसख्त हिदायत दी कि कोई भी बाहर न निकले। तीसरी टीम सुंदर नगर 119 निवासी सुरेश कुकरेजा के घर पहुंची। कुकरेजा चावल का कारोबार करते हैं। चौथी टीम नेहरू नगर ईस्ट एच-13/सी निवासी गिरीश सावलानी के घर पहुंची. गिरीश सावलानी का मोबाइल का बिजनेस है। उसका भाई दुबई से लौटा है।
पांचवीं टीम ने वैशाली नगर निवासी भरत रमानी के घर पर छापा मारा
उनका मेडिकल का बड़ा बिजनेस है. छठी और सातवीं टीम वैशाली नगर के सुदामा बत्रा और उनके भतीजे कैलाश बत्रा के घर पहुंची। उनका टेक्सटाइल का बिजनेस है. दुल्हेराजा के नाम से कारोबार करता है।
– सौरभ जायसवाल- चावल कारोबारी
– सुरेश धिंगानी- पटाखा कारोबारी
– सुरेश कुकरेजा- चावल व्यापारी
– गिरीश सावलानी- मोबाइल कारोबारी
– भारत रमानी- मेडिकल कारोबारी
– सुदामा बत्रा- कपड़ों के कारोबारी
– कैलाश बत्रा- कपड़ों के कारोबारी