चुनावी माहौल में ED की छापेमारी! पूर्व मार्कफेड एमडी के घर छापा, जांच जारी...
विधानसभा चुनाव से पहले ईडी ने आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में छापेमारी की है. मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी के लविस्टा खुशी वाटिका स्थित घर पर छापेमारी की है.
रायपुर. विधानसभा चुनाव से पहले ईडी ने आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में छापेमारी की है. मिली जानकारी के मुताबिक मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी के लविस्टा खुशी वाटिका स्थित घर पर ईडी की टीम ने छापेमारी की है, जिसकी जांच जारी है. वहीं, रायपुर के तिल्दा नेवरा स्थित अमित राइस इंडस्ट्री के ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की है |
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर समेत कोरबा
राजनांदगांव, दुर्ग में ईडी की छापेमारी हुई है. बीजेपी नेता और राइस मिलर गोपाल मोदी और उनके भाई के कोरबा स्थित घर पहुंचने की खबर है. बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारी सुबह दो अलग-अलग गाड़ियों से राजेश अग्रवाल के ठिकाने पर पहुंचे. इस टीम में आधा दर्जन अधिकारी शामिल हैं. तिल्दा नेवरा में अमित राइस इंडस्ट्री के ठिकानों पर भी ईडी की छापेमारी की खबर है |
ईडी राजनांदगांव जंगलपुर स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल के मालिक आशीष खंडेलवाल के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है
आपको बता दें कि पूरे राज्य में एक साथ 10 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. वहीं, कोरबा में बीजेपी कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी के घर पर भी ईडी ने छापेमारी की है. ईडी के अधिकारी करीब दो गाड़ियों में बीजेपी नेता के घर पहुंचे हैं और दरवाजा बंद कर जांच कर रहे हैं