चंद्रबाबू नायडू के रोड शो में भगदड़, आठ लोगों की मौत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कंदुकुर : आंध्र प्रदेश में प्रकाशम जिला कंदुकुर में तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के रोड शो में भगदड़ मच गई, जिसके कारण आठ लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत नाजुक है। नायडू की सभा में भारी भीड़ उमड़ी थी। जब वह लोगों को संबोधित कर रहे थे, तो अचानक भगदड़ मच गई। इस दौरान कुछ लोग घटनास्थल के पास स्थित एक नाले में गिर गए। कुछ देर बाद अप्रिय घटनाओं को देखते हुए तेदेपा नेता ने अपना भाषण समाप्त कर दिया।
मृतकों की पहचान आत्माकुर निवासी देविनेनी रवींद्र (73), कोंडाडुडुसुपले गांव निवासी कलावकुरु यनाडी (53), उलवापडु गांव निवासी यतागिरी विजय (35), कनुदुरु निवासी काकुमानु राजा (50), उटुकुरी पुरुषोत्तम (56), मारालापति चीना कोंडैया (55), गड्डा मधुबाबू, रमैया (45) और कंदुकुरी राजेश्वरी (37) के रूप में हुई है। घायलों का जीजीएच में इलाज चल रहा है, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस अप्रिय घटना के बाद इलाके में पीड़तिों की मदद के लिए चीख-पुकार मच गई। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक नायडू का भाषण सुनने के लिए हजारों लोग अस्थायी मंच की ओर बढ़े। इस दौरान हाथापाई में भगदड़ मच गई, जिससे कुछ लोग छह फीट गहरे नाले में गिर गए। सभी आठ की दम घुटने से मौत हो गई।
(जी.एन.एस)