‘आप’ कहाँ से महिलाओं को 1000 रूपये देगी, 12000 करोड़ की है जरुरत, खुलासा करें वित्त मंत्री

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान कादियान से कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने आम आदमी पार्टी द्वारा राज्य की महिलाओं को 1000-1000 रुपए देने का मुद्दा उठाया। बाजवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के आने से पहले पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सत्ता में आने पर महिलाओं को 1000-1000 रुपए प्रति माह की गारंटी दी थी।
प्रताप सिंह बाजवा ने वित्त मंत्री से पूछा कि क्या बजट आ रहा है तो वित्त मंत्री यह बताएं कि यह योजना कब शुरू की जाएगी। प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि इस योजना के लिए वार्षिक 12000 हजार करोड़ रुपए की जरूरत है। यह पैसे कहां से आएंगे इसका जवाब वित्त मंत्री देंगे। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा मुद्दा है। उन्हें उम्मीद है कि वित्त मंत्री इस मुद्दे पर उचित ध्यान देंगे।
(जी.एन.एस)