म्यूचुअल फंड में निवेश करने के नाम पर 12 लाख 74 हजार का गबन
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सोलन : साइबर ठगों द्वारा म्यूचुअल फंड में निवेश करने के नाम पर टोयोटा ऑटो केयर प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते से 12 लाख 74 हजार रुपए की धनराशि निकालने का मामला सामने आया है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सदर पुलिस थाना में सोलन के एक राष्ट्रीयकृत बैंक के प्रबंधक ने शिकायत पत्र प्रेषित किया है। उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को उसे कॉल आया और कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को टोयोटा ऑटो केयर प्राइवेट लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बताया और म्यूचुअल फंड में पैसा निवेश करने की इच्छा जताई। उपरोक्त व्यक्ति का ट्रू कॉलर में नाम टोयोटा ऑटो केयर के नाम पर था।
टोयोटा ऑटो केयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का खाता उपरोक्त बैंक में है। अज्ञात व्यक्ति ने दोबारा फोन करके खाते के लेखे के विवरण की मांग की तथा किसी कुंवर सिंह नामक व्यक्ति के खाते में राशि ट्रांसफर करने के निर्देश दिए,साथ ही कहा कि इस संबंध में वह शाम के समय प्राधिकृत पत्र भेज देंगे। उसने विश्वास में आकर कुल 12,74,000 की राशि तथाकथित कुंवर सिंह के खाते में ट्रांसफर कर दी। उसी दिन शाम के समय टोयोटा ऑटो केयर प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय से फोन आया तथा शिकायत की कि उनके खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने राशि निकाल कर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(जी.एन.एस)