अरब सागर में ONGC के प्लेटफॉर्म पर हुई हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : अरब सागर में सागर किरण रिग में बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा होने की खबर है। तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) के प्लेटफॉर्म पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। इस हेलीकॉप्टर में 2 पायलट और 7 यात्री सवार थे। खबर है कि पांच को बचा लिया गया है जबकि चार अब भी लापता है जिनकी तलाश की जा रही है। रेस्क्यू बोट के जरिए कुल 5 लोगों को बचा लिया गया है।
चार लोगों को ओएनजीसी के पोत मालवीय-16 और पांचवें को ओएनजीसी के रिग सागर किरण की रेस्क्यू बोट से बचाया गया। कंपनी ने ट्वीट में कहा कि सात यात्रियों और दो पायलटों को लेकर एक हेलीकॉप्टर ने आज मुंबई हाई में सागर किरण में तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) रिग के पास अरब सागर में आपातकालीन लैंडिंग की। बयान में कहा गया कि आगे का रेस्क्यू अभियान जारी है, हेलीकॉप्टर में छह ओएनजीसी कर्मी सवार थे।
हेलीकॉप्टर को आपातकालीन स्थिति में उतरने के लिए फ्लोटर्स का उपयोग करना पड़ा, जो ऐसे तांबे से जुड़े होते हैं, जो कर्मचारियों और सामान को किनारे से अपतटीय प्रतिष्ठानों तक ले जाते हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किन परिस्थितियों के कारण आपातकालीन लैंडिंग हुई। अन्य विवरण का भी इंतजार है। ओएनजीसी के अरब सागर में कई रिग और प्रतिष्ठान हैं, जिनका उपयोग समुद्र तल के नीचे स्थित भंडार से तेल और गैस का उत्पादन करने के लिए किया जाता है।
(जी.एन.एस)