6 मई को किया जा रहा है रोजगार मेला का आयोजन
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायबरेली : जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 06 मई 2022 को किया जा रहा है। रोजगार मेला में, एक्सजेन्ट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड, मगधा एग्रोटेक, मेक आर्गनिक इण्डिया लि0,पुखराज हेल्थकेयर,शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी प्रा0लि0 द्वारा सेल्स माकेर्टिगं आफिसर आपरेटर, ट्रेनीज, आपरेटर एग्रीकल्चर आफिसर, टेली कॉलर एकाउण्ट, सेल्स एजेक्यूटिव, सेल्स आफिसर सर्वे एक्जेक्यूटिव, टेली कालर, आफिस एक्जीक्यूटिव, डेलीवरी ब्वाय, एच आर मल्टीटास्किंग एक्जीक्यूटिव, एल0जी0ई0, बी0डी0आर0, आर0ओ0 टेक्नीशियन, बिजनेस डेवलेपमेंट एक्सक्यूटिव,एसोसिएट प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेटर, एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट सी0सी0ई0, पद हेतु चयन प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी। आयु 18 से 35 वर्ष, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर सकते है। उपरोक्त कम्पनियां लगभग 265 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही है।
मेला में प्रतिभाग करने हेतु विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in (रोजगार मेला आई0डी0 5283) के माध्यम से पंजीकृत अभ्यर्थी लॉगिन करके नियोजकों व कम्पनियों में उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।
(जी.एन.एस)