बसन्त सिंह बग्गा ने डरे-सहमे व्यापारियों को ढांढस बँधाया तथा दुकानें खुलवायीं

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
- बसन्त सिंह बग्गा के पहुँचने पर व्यापारी हुए गौरवान्वित
- बग्गा के पहुँचने पर प्रशासन के हाथ-पैर फूल
- शान्तिपूर्ण वापस होने पर प्रशासन ने ली राहत की सांस
- सभी व्यापारियों की दुकानें खुलवायीं
रायबरेली : उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा, प्रान्तीय संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी, जिला महामंत्री मुन्ना पाण्डेय, नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला युवा महामंत्री अनुज त्रिवेदी, अतुल श्रीवास्तव आदि लोगों ने जनपद के डीह, भरतगंज, हरचन्दपुर आदि कस्बों में जाकर डरे-सहमे व्यापारियों को ढांढस बँधाया, तथा अपने सामने सभी की दुकानें खुलवायीं। व्यापारियों ने अपने नेताओं को अपने पास पाकर गौरव की अनुभूति की, सभी व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि आज जब हमको शान्तिपूर्ण ढंग से व्यापारी नहीं करने दिया जा रहा है तो कई ऐसे तत्व सामने आ गये हैं, जो मात्र अपनी राजनैतिक रोटियां सेेंकने का काम कर रहे हैं, व्यापारियों के इस संकट के समय में व्यापारी नेता बसन्त सिंह बग्गा प्रत्येक व्यापारी के सुख-दुख में पूर्व की भाँति खड़े हैं, सही मायने में व्यापारियों के सच्चे हितैषी बसन्त सिंह बग्गा व उनकी टीम ही है। इस दौरान क्षेत्रीय अधिकारियों से भी बग्गा ने वार्ता की और उन्हें निर्देशित किया कि किसी भी तरह से व्यापारियों का उत्पीड़न न किया जाए।
(जी.एन.एस)