शोपियां में गाड़ी में विस्फोट, सेना के तीन जवान घायल
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक गाड़ी में हुए विस्फोट में सेना के तीन जवान घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सेडो शोपियां में एक निजी वाहन में हुए विस्फोट की प्रकृति की जांच की जा रही है।कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा, ‘विस्फोट की प्रकृति और स्रोत (हथगोले के कारण विस्फोट या वाहन के अंदर पहले से लगाए गए IED या बैटरी की खराबी) की जांच की जा रही है और इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विस्फोट में तीन सैनिक घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(जी.एन.एस)