‘एवेंजर्स: डूम्‍सडे’ होगी दुनिया की अब तक की सबसे महंगी फ‍िल्‍म, बजट जान उड़ जाएंगे होश

लॉस एंजिल्स

मार्वल की 'एवेंजर्स: डूम्‍सडे' का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्‍म से रॉबर्ट डाउनी जूनियर MCU में विलेन बनकर वापसी कर रहे हैं। बड़े पर्दे पर नए-पुराने एवेंजर्स की टीम, वकांडा, फैंटास्टिक फोर, और एक्स-मैन की पूरी टुकड़ी डॉक्टर डूम (RDJ) का सामना करेगी। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के छठे फेज की यह फिल्‍म अब 18 दिसंबर, 2026 को रिलीज होने वाली है। अभी प्रोडक्‍शन का काम चल रहा है। लेकिन इस फिल्‍म के बजट को लेकर जो जानकारी आई है, वो होश उड़ाने वाली है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मार्वल स्‍टूडियो इसे दुनियाभर में अब तक की सबसे महंगी फिल्‍म बनाने की तैयारी में है, जिसका बजट 1 बिलियन डॉलर तक पहुंचने वाला है। यानी 8592.98 करोड़ रुपये।

'कोलाइडर' ने बताया कि मार्वल ने 'एवेंजर्स: डूम्‍सडे' के प्री-प्रोडक्शन पर ही 8 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं। यह 'एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटुमेनिया' के बजट 388 मिलियन डॉलर से तीन गुना अधिक है। 'फोर्ब्स' की रिपोर्ट में भी कहा गया है कि 'डूम्सडे' को बनाने में हर हफ्ते आने वाला खर्च 'क्वांटुमेनिया' से दोगुनी है।

600 म‍िल‍ियन डॉलर तक जाएगा 'एवेंजर्स: डूम्‍सडे' का प्रोडक्‍शन बजट
विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की है कि 'एवेंजर्स: डूम्‍सडे' का प्रोडक्‍शन बजट 500-600 मिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। यही नहीं, अब जब फिल्‍म को बनाने में अध‍िक समय लग रहा है तो यह और बढ़ने वाला है। ऐसा होता है तो यह 'स्टार वार्स एपिसोड IX' के प्रोडक्‍शन बजट से भी बहुत अधिक है, जिसे फ‍िलहाल सबसे महंगी फिल्‍म माना जाता है। इसे बनाने में 447 मिलियन डॉलर खर्च किया गया था।

प्रोडक्‍शन के बाद प्रमोशन और मार्केंटिंग में भी खर्च
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह अपने आगामी क्रॉसओवर फिल्म 'एवेंजर्स: डूम्सडे' को बनाने में कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं है। वैसे भी सही मायने में 'एवेंजर्स: एंडगेम' के बाद मार्वल स्‍टूडियो की कमोबेश सारी फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर धूम मचाने में असफल ही रही हैं। लेकिन यहां बात सिर्फ प्रोडक्‍शन बजट तक सीमित नहीं है। फिल्‍म बनने के बाद मार्केटिंग और प्रचार पर भी लाखों डॉलर खर्च होंगे।

'डूम्सडे' और 'सीक्रेट वॉर्स' का टोटल बजट होगा 2 बिलयन डॉलर
लिहाजा, अनुमान लगाया जा रहा है कि 'एवेंजर्स: डूम्सडे' और फिर 'एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स' पर डिज्नी और मार्वल 2 बिलियन डॉलर तक खर्च कर सकती हैं। यानी जब तक 'सीक्रेट वॉर्स' का निर्माण शुरू नहीं हो जाता, तब तक 'एवेंजर्स: डूम्सडे' दुनियाभर में अब तक की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है। जिसका टोटल बजट 1 बिलियन डॉलर यानी 8592.98 करोड़ रुपये होने वाला है।

'एवेंजर्स: डूम्सडे' में 35 स्‍टार्स, कास्‍ट की फीस ही 250 मिलियन डॉलर
'एवेंजर्स: डूम्सडे' की लागत का बड़ा हिस्‍सा VFX पर खर्च होगा। इसके अलावा 'डूम्‍सडे' में भारी-भरकम कास्‍ट के कारण भी लागत और बढ़ रही है। फिल्म में अलग-अलग किरदारों में 35 बड़े स्‍टार्स दिखाई देंगे। 'वैराइटी मैगजीन' ने बताया है कि अकेले कास्ट की फीस का खर्च 250 मिलियन डॉलर (2147.53 करोड़ रुपये) को पार कर सकता है।

'डूम्सडे' को बॉक्‍स ऑफिस पर करनी होगी सुपर से भी ऊपर कमाई
अब यदि 'एवेंजर्स: डूम्सडे' का टोटल बजट 1 बिलियन डॉलर तक पहुंचता है, तो बॉक्स ऑफिस असाधारण सफलता हासिल करनी होगी, क्‍योंकि अगर ये 'जुरासिक पार्क' (912 मिलियन डॉलर) और 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' (987 मिलियन डॉलर) जैसी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्मों से अधिक भी कमाती है, तो अपने महाबंपर बजट के कारण बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप ही कहलाएगी।

'एवेंजर्स: एंडगेम' का बजट और कमाई
हालांकि, बात कमाई की हो रही है तो 'एवेंजर्स: एंडगेम' के कारोबार को याद रखना भी जरूरी है। साल 2019 मे रिलीज इस बॉक्‍स ऑफिस ब्‍लॉकबस्‍टर ने 2.799 बिलियन डॉलर (18970 करोड़ रुपये) का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन किया था। सिर्फ भारत में इस फिल्‍म ने 373.05 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन और 445 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की थी। तब फिल्‍म का टोटल बजट 400 म‍िल‍ियन डॉलर था। अब यदि इस लिहाज से देखें, तो मार्वल का यह दांव बड़ा जरूर है, लेकिन अगर 'डूम्‍सडे' ब्‍लॉकबस्‍टर बनती है, तो रिकॉर्डतोड़ कमाई का दम भी रखती है।

'एवेंजर्स: डूम्‍सडे' की कास्‍ट
बहरहाल, रुसो ब्रदर्स के डायरेक्‍शन में बन रही 'डूम्सडे' एवेंजर्स फिल्मों की 5वीं किस्‍त है। जबकि MCU की यह 39वीं फिल्म होगी। इस फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ, वैनेसा किर्बी, एंथनी मैकी, सेबेस्टियन स्टेन, लेटिटिया राइट, पॉल रुड, वायट रसेल, टेनोच ह्यूर्टा मेजिया, एबन मॉस-बचराच, सिमु लियू, फ्लोरेंस पुघ, केल्सी ग्रामर, लुईस पुलमैन, डैनी रामिरेज़, जोसेफ क्विन, डेविड हार्बर, विंस्टन ड्यूक, हन्ना जॉन-कामेन, टॉम हिडलेस्टन, पैट्रिक स्टीवर्ट, इयान मैककेलेन, एलन कमिंग, रेबेका रोमिजन, जेम्स मार्सडेन, चैनिंग टैटम, पेड्रो पास्कल और रॉबर्ट डाउनी जूनियर जैसे दिग्‍गज कलाकार हैं।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button