स्व० चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर कृषको को किया सम्मानित

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शाहजहाँपुर : स्व० चौधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) के जन्म दिवस 23 दिसम्बर 2022 को ‘‘किसान सम्मान दिवस‘‘ के रूप गन्ना शोध संस्थान लोधीपुर में मनाया गया,इस अवसर पर एक दिवसीय किसान मेला,कृषि प्रर्दशनी,रबी कृषि उत्पादकता गोष्ठी वर्ष 2022-23 का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में कृषि तथा सहयोगी विभागो (पशुपालन, बेसिक शिक्षा, गन्ना उद्यान एवं मत्स्य आदि) द्वारा स्टाल लगाकार चलाई जा रही शासन की अति महत्वाकांक्षी जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में कृषक बंधुओ को जानकारी उपलब्ध करायी गयी। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत ममता यादव, मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्टालों का निरीक्षण कर सभी को प्रोत्साहित किया, जिलाधिकारी ने कृषक मेले में लगाये गये स्टालों पर उत्पादों के विषय में जानकारी भी ली। कार्यक्रम में खरीफ तथा रबी सीजन में बोयी जाने वाली खाद्यान्न, तिलहनी, दलहनी फसलो में क्राप कटिंग के आधार पर जनपद तथा विकासखंड स्तर पर अधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषि एवं सहायोगी विभाग के कृषको को प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेंट कर तथा निर्धारित धनराशि डी०बी०टी० के माध्यम से प्रेषित कर सम्मानित किया। जनपद स्तर पर गेंहू के उत्पादन में समर सिंह, धान के उत्पादन में बृजबिहारी, सरसों के उत्पादन में रामनाथ, मसूर के उत्पादन में कृष्णपाल, अमरूद के उत्पदान में कमलदीप, केला के उत्पादन में सोनपाल, आलू के उत्पादन में सतेन्द्र सिंह, पातगोभी उत्पादन में नरेन्द्रपाल को प्रथम पुरस्कार मिला इसके अतिरिक्त मत्सय एवं पशुपालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तथा विकास खण्ड स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले कृषकों को भी सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त दस लाभार्थियों को कृषि यंत्र भी वितरित किए गए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने सभी को किसान सम्मान दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन की मंशा है कि किसानों की शिकायतों एवं समस्याओं का प्रभावी निस्तारण कराते हुए उन्हे शासन द्वारा संचालित लाभार्थी परक योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अपनी किसी भी समस्या को उचित स्तर पर प्रेषित करते हुए निस्तारित करा सकते है। जिलाधिकारी ने किसानों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि किसान भाई नवीनतम कृषि तकनीकि का प्रयोग करते हुये अपने उत्पादन को बढ़ा सकते है एवं अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि जनपद में कृषि के क्षेत्र में अनेक नये प्रयोग करते हुए उत्पादन को बढ़ाया जा रहा है। अन्य किसान भाईयों को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।