फारूक अब्दुल्ला ने गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर खेद जताया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफे पर खेद जताते हुए कहा कि उन्हें ऐसे वक्त में यह नहीं करना चाहिए था जब पार्टी मुश्किल वक्त से गुजर रही है। आजाद ने शुक्रवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।
अब्दुल्ला ने कहा, “इस बात का अफसोस है। गुलाम नबी ने कांग्रेस को अपना पूरा जीवन दिया। उन्होंने कॉलेज के दिनों से इसके लिए काम किया। वह कांग्रेस में शीर्ष स्तर तक पहुंचे। वह कई सरकारों में मंत्री रहे, कार्य समिति में सदस्य रहे, महासचिव रहे। वह कांग्रेस पार्टी के स्तंभ थे। वह इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और संजय गांधी के परिवार के सदस्य की तरह थे।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुश्किल वक्त में आजाद का पार्टी छोडऩा अच्छी बात नहीं है। नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष ने कहा, “अगर उन्होंने उस समय पार्टी छोड़ी होती जब वह पटरी पर लौट चुकी होती तो ठीक था, लेकिन भंवर के वक्त उसे छोडऩा अच्छी बात नहीं है। फिर भी, यह उनका फैसला है, मुझे इसके बारे में नहीं पता था और मीडिया से ही सुना।”
(जी.एन.एस)