त्योहार महंगाई : बढ़ती ही जा रही है दूध की कीमत, अमूल ने फिर दाम बढ़ाये

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : त्योहारों से पहले ही अब एक बार फिर जनता महंगाई की मार झेलने वाली है। अमूल कंपनी ने दिल्ली में दूध के दाम में बढ़ोतरी की है। यहां अब एक लीटर फुल क्रीम दूध की कीमत 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले अमूल ने अगस्त महीने में दूध के दाम बढ़ाए थे। इससे लागत बढ़ गई।
यह वृद्धि अचानक हुई है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अपने फुल क्रीम दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 63 रुपये प्रति लीटर कर दी है, जो पहले 61 रुपये प्रति लीटर थी। हालांकि दूध की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कंपनी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
अमूल पहले भी दो बार दरों में बढ़ोतरी कर चुका है और यह तीसरी बार है। कंपनी ने इससे पहले अगस्त और मार्च में अपने दूध उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इससे पहले अगस्त में, अमूल सहित प्रमुख दूध निर्माताओं और वितरकों ने अपने उत्पादों की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। मदर डेयरी जैसे दूध ब्रांडों ने भी अमूल के दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की।