बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चोपन (सोनभद्र) | स्थानीय नगर व आसपास के क्षेत्रों में कल बड़े हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया नगर के प्राचीन मंदिर हाइडल कॉलोनी, ऊंची पहाड़ी पर विराजमान मां काली मंदिर, नगर के अग्रवाल धर्मशाला में मां दुर्गा मंदिर पर, कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर बहुत ही आकर्षक व सुंदर तरीके से सजाया व झांकी लगाई गई थी नगर के काली मंदिर पर बर्फानी बाबा सहित राधा कृष्ण की झांकी लोगों को अपनी और आकर्षित करता रहा वही राधा कृष्ण की लगी झांकी के साथ सेल्फी लेने वालों की लंबी कतार दिखी तो नगर के दुर्गा माता मंदिर पर विभिन्न प्रकार की झांकियां लोगों का मन लुभा रही थी जैसे ही रात्रि 12:00 बजे पूरे भक्त जोशो खरोश के साथ जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की उद्घोष के साथ मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्र गुंजायमान हो उठे।