सामाजिक सद्भाव और समरसता का भाव जागृत करता है त्यौहार : अभिलाषा

जमुई
जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में रामनवमी , चैती नवरात्रा , चैती छठ और ईद त्यौहार को देखते हुए जिला शांति समिति की बैठक आहूत की गई।
जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रामनवमी , चैती नवरात्रा , चैती छठ के साथ ईद त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। पर्व सामाजिक सद्भाव , समरसता और मिल्लत का भाव जागृत करता है। सभी धर्म और समुदाय के लोग एक-दूसरे के पर्व की खुशियों में शरीक होकर अलग मिसाल पेश करें। उन्होंने रामनवमी , चैती नवरात्रा , चैती छठ और ईद पर्व को अत्यंत महत्वपूर्ण त्यौहार की संज्ञा देते हुए कहा कि रामनवमी में जुलूस निकाले जाने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। बिना अनुमति के जुलूस निकाले जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बदमाश , उपद्रवी , मनचले युवकों और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी। जुलूस में हुड़दंगबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हुड़दंगियों से सख्ती से निपटा जाएगा। रामनवमी , चैती नवरात्रा , चैती छठ और ईद त्यौहार के दरम्यान क्षेत्र , मंदिर और मस्जिद परिसर की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। नामित छठ घाटों पर भी साफ-सफाई सुनिश्चित करें। यहां पेयजल , बिजली , चेंजिंग रुम आदि का भी प्रबंध किया जाना है। ग्राम पंचायत क्षेत्र में मुखिया और नगर परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी अंकित दायित्वों का निर्वहन करेंगे। पीएचईडी पेयजल का प्रबंध करेगा। चैती दुर्गा पूजा मेला और चैती छठ के अवसर पर धार्मिक भजन , कीर्तन , प्रवचन और नाटक की प्रस्तुति की अनुमति होगी। लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में अश्लील गीत और नृत्य के प्रदर्शन पर रोक रहेगा। रामनवमी जुलूस के लिए रूट मैप का निर्धारण पूर्व में कर लेना है। तय मानक के मुताबिक ध्वनि विस्तारक यंत्र का इस्तेमाल किया जा सकेगा। सभी धर्म के लोगों की आस्था का ख्याल रखना अनिवार्य है। सोशल मीडिया पर गिद्ध दृष्टि रखी जाएगी। दूषित संवाद भेजने वाले लोगों को चिह्नित कर उन्हें दंडित किया जाएगा। डीएम ने चैती नवरात्रा और चैती छठ को मुख्य नवरात्रा और मुख्य छठ के समान अहमियत दिए जाने की चर्चा करते हुए कहा कि परवैतिन समेत तमाम श्रद्धालुओं की सुविधा का यथोचित ख्याल रखा जाना है। अभिलाषा शर्मा ने जनप्रतिनिधियों , समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों से रामनवमी , चैती नवरात्रा , चैती छठ और ईद को परंपरागत एवं हर्षोल्लास के माहौल में संपन्न कराने के लिए हर संभव सहयोग दिए जाने का आग्रह किया।
एसपी मदन कुमार आनंद ने कहा कि त्यौहार के दौरान हुड़दंग को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन चाक-चौबंद इंतजाम कर रहा है। संवेदनशील , अति संवेदनशील जगहों के साथ तमाम भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने भी गणमान्य नागरिकों से सकारात्मक सहयोग की अपील की।
डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल , डीटीओ मो. इरफान , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , एसडीपीओ सतीश सुमन , नजारत उप समाहर्ता अमु आमला , उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार , कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. प्रियंका गुप्ता , बीडीओ अभिनव मिश्रा , सीओ ललिता कुमारी , जमुई नगर परिषद के मुख्य पार्षद मो. हलीम , जिला शांति समिति सदस्य डॉ. निरंजन कुमार , जीवन सिंह , निर्मल कुमार सिंह , मो. अशरफ , राहुल दास , गरीब मियां , मौलाना मोइनुद्दीन कादरी समेत अधिकांश नामित प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी तथा गणमान्य लोग बैठक में उपस्थित थे।