सिंचाई करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कई राउंड फायर

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बाराबंकी । बोरिंग में पंपिंग सेट बांधकर सिंचाई करने को लेकर दो पक्षों में हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी। इसी दौरान एक पक्ष ने लाइसेंसी बंदूक से कई राउंड फायर झोंक दिए, जिसमे दूसरे पक्ष का एक युवक व भैंस समेत बीच बचाव करा रहा एक ग्रामीण भी छर्रे लगने से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही एएसपी ,सीओ, एचएसओ रामनगर व मसौली ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए भिजवाया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत चंनापुर में एक माह पूर्व नवल किशोर वर्मा की बोरिंग में आशीष यादव ने पंपिंग सेट बांधकर सिंचाई करी थी। जिसको लेकर दोनो के बीच विवाद हुआ था। विवाद की सूचना पर पहुंची डायल 112 ने दोनो पक्षो में सुलह समझौता करा दिया था। उसी प्रकरण को लेकर आज बृहस्पतिवार को दिन के 10 बजे दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। इसी बीच रामेंद्र वर्मा व मानवेंद्र वर्मा पुत्र गण नवल किशोर वर्मा ने लाइसेंसी बंदूक से दरवाजे पर खड़े आशीष यादव पुत्र स्वर्गीय शिव बरन यादव के ऊपर कई राउंड फायर झोंक दिया। फायरिंग में बीच-बचाव कर रहे गांव के ही राकेश वर्मा पुत्र राम सिंह वर्मा को भी छर्रे लग गए। वहीं आशीष के घर के बाहर बंधी बेजुबान भैंस को भी दर्जनों छर्रे लगे। गोलीबारी की घटना होते ही गांव में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी पाते ही अपर पुलिस अधीक्षक पुणेन्दु सिंह, पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार दुबे, थाना प्रभारी निरीक्षक रामनगर संतोष सिंह व मसौली पंकज सिंह ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया। जहां आशीष यादव की गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा, जहाँ से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। घायल भैंस का उपचार पशुचिकित्साधिकारी द्वारा किया जा रहा है। गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे ने बताया कि आशीष यादव पुत्र शिव बरन यादव व गांव के ही नवल किशोर वर्मा के बीच एक माह पूर्व बोरिंग से पंपिंग सेट बांधकर सिंचाई करने को लेकर विवाद हुआ था। उस समय डायल 112 पुलिस द्वारा दोनों पक्षों में सुलह समझौता करा दिया गया था।आज बृहस्पतिवार को दोनों पक्षों में आपस में कहासुनी हुई जिससे वाद विवाद बढ़ा और मारपीट होने लगी। नवल किशोर वर्मा के पिता छोटेलाल के नाम लाइसेंसी बंदूक है उसी बंदूक से रामेंद्र व मानेंद्र वर्मा पुत्र गण नवल किशोर वर्मा ने फायर झोंक दिया। जिसमें आशीष यादव के सीने में कई छर्रे लगे हैं। वही बीच बचाव करा रहे गांव के राकेश वर्मा को भी छर्रे लगे है तथा जो भैंस बंधी थी उसको भी छर्रे लगे हैं। आधा दर्जन लोग हिरासत में लिए गए हैं। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। लाइसेंसी बंदूक की खोजबीन की जा रही है जिसका लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
(जी.एन.एस)