विधानसभा के चुनावी फार्म भरना शुरू
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है एवं नाम निर्देशन की प्रक्रिया चल रही है
टीकमगढ़: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है एवं नाम निर्देशन की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत विधानसभा क्षेत्र-43 टीकमगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी राकेश गिरि गोस्वामी ने अपने दो वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र सिंह, व के.के. भट्ट के साथ सोमवार 23 अक्टूबर 2023 को रिटर्निंग ऑफिसर टीकमगढ़ के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र – 45 पृथ्वीपुर से इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार नितेन्द्र सिंह राठौर ने अपना नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दाखिल किया।
इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र-47 खरगापुर से इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी की अभ्यर्थी
श्रीमती चंदा सिंह गौर ने पार्टी अध्यक्ष नवीन साहू के साथ रिटर्निंग ऑफिसर खरगापुर के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र 46- से निर्दलीय रूप से बहेरा निवासी लाखन सिंह यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया। उल्लेखनीय है कि जिले की विधानसभा क्षेत्र 43-टीकमगढ़, 44 – जतारा अ.जा. एवं 47-खरगापुर के लिये नाम निर्देशन पत्र टीकमगढ़ जिला मुख्यालय पर ही प्राप्त किये जा रहे है। 43-टीकमगढ़ के लिये नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद एस डी एम टीकमगढ़ के दफ्तर में जमा होगें। 44-जतारा विधानसभा क्षेत्र के लिये नाम निर्देशन पत्र संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के प्रथम तल पर स्थित वित्त कक्ष कक्ष क्रमांक 110 में जमा किये गये जायेगें तथा 47-खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के लिये संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के प्रथम तल पर स्थित न्यायालय अपर कलेक्टर टीकमगढ़ कक्ष क्रमांक 123 में नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये जायेंगे।
नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2023 तक रहेगी
नाम निर्देशन पत्र प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जमा किये जायेंगे। शासन द्वारा घोषित अवकाश के दिनों में नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किये जायेंगे। अतः 22 अक्टूबर रविवार, 24 अक्टूबर दशहरा, 28 अक्टूबर महर्षि बाल्मिकी जयंती अवकाश, 29 अक्टूबर रविवार को नाम निर्देशन पत्र जमा नही होंगे। इस प्रकार केवल 21, 23, 25, 26, 27 और 30 अक्टूबर 2023 कुल 6 तिथियों में नाम निर्देशन पत्र जमा किये जा सकेंगे। 31 अक्टूबर 2023 को जमा हुये नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी, एक नवम्बर तथा दो नवम्बर को अपरांह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिये जा सकते है। उसी दिन अपरांह 3 बजे के बाद सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे।