Trending

आईपीएल नीलामी 2024 की अंतिम सूची जारी, 333 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए गए; पूरी सूची देखें

आईपीएल ऑक्शन 2024 की फाइनल लिस्ट बीसीसीआई ने 11 दिसंबर को जारी की। आईपीएल के अगले सीजन के लिए 333 खिलाड़ी नीलामी के लिए शार्टलिस्ट हुए है जिसमें 214 भारतीय जबकि 119 विदेशी प्लेयर हैं

इंडिया न्यूज़ : आईपीएल ऑक्शन 2024 की फाइनल लिस्ट बीसीसीआई ने 11 दिसंबर को जारी की। आईपीएल के अगले सीजन के लिए 333 खिलाड़ी नीलामी के लिए शार्टलिस्ट हुए है, जिसमें 214 भारतीय, जबकि 119 विदेशी प्लेयर हैं। नीलामी में ज्यादातर 77 खिलाड़ी ही बिक सकते हैं। इसमें 30 विदेशी प्लेयर्स के स्लॉट है, जिन्हें फ्रेंचाइजी खरीदती हुई नजर आ सकती है। इस बार नीलामी का आयोजन दुबई में किया जाएगा।

IPL 2024 Auction के लिए 333 प्लेयर्स हुए शार्टलिस्ट

आईपीएल 2024 नीलामी के लिए कैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 116 हैं। वहीं, 215 अनकैप्ड क्रिकेटर हैं। इनमें दो एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। दो करोड़ रुपये के सबसे उच्च बेस प्राइस में 23 खिलाड़ियों ने अपना नाम डाला है। वहीं, 1.5 करोड़ रुपये के ब्रैकेट में 13 क्रिकेटर हैं।

फ्रेंचाइजी कितने प्लेयर्स विदेशी प्लेयर

टोटल

पर्स में राशि (करोड़ रुपये) कितनी जगह खाली विदेशी खिलाड़ियों के लिए जगह खाली
CSK 19 5 31.4 6 3
DC 16 4 28.95 9 4
GT 17 6 38.15 8 2
KKR 13 4 32.7 12 4
LSG 19 6 13.15 6 2
MI 17 4 17.75 8 4
PBKS 17 6 29.1 8 2
RCB 19 5 23.25 6 3
RR 17 5 14.5 8 3
SRH 19 5 34 6 3
TOTAL 173 50 262.95 77 30

 

2 करोड़ रुपये का बेस प्राइज चुना है

भारत के हर्षल पटेल, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर ने 2 करोड़ रुपये का बेस प्राइज चुना है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम के ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जोश इंग्लिश, जोश हेजलवुड और सीन एबॉट का भी बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये है।

इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक, ब्रूक क्रिस वोक्स, जेम्स विंस, जेमी ओवर्टन, आदिल रशीद, डेविड विली और बेन डकेट ने भी इस लिस्ट में अपना नाम डाला है। वहीं,  दक्षिण अफ्रीका के रीलो रूसो, रसी वान डर डुसेन, गेराल्ड कोएत्जी के अलावा न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन, अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान और बांग्लादेश के मुस्तफिजूर रहमान का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये है।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button