गणपति दर्शन के लिए निकली नाबालिग लड़की से छेड़छाड़: फिर दी जान से मारने की धमकी
रायपुर के डीडी नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर के ड्राइवर ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की. फिर उसे जान से मारने की धमकी दी. इस घटना से नाराज लोगों ने मंगलवार को थाने का घेराव किया.

रायपुर: रायपुर के डीडी नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर के ड्राइवर ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की. फिर उसे जान से मारने की धमकी दी. इस घटना से नाराज लोगों ने मंगलवार को थाने का घेराव किया. इसके अलावा इसी इलाके से एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक नाबालिग युवक को रस्सी से बांधकर पीटते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह मामला अवैध शराब बेचने से जुड़ा है. फिलहाल डीडी नगर पुलिस ने इन दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली है |
जानकारी के मुताबिक
डीडी नगर इलाके के हिस्ट्रीशीटर नारायण यादव उर्फ टीपू के ड्राइवर ईश्वर साहू ने सोमवार को गणेश दर्शन के लिए निकली नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की। जब नाबालिग ने इसका विरोध किया तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी.आस-पास मौजूद लोगों ने जब यह घटना देखी तो वे आक्रोशित हो गये. फिर वे थाने पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी ईश्वर साहू को गिरफ्तार कर कोर्ट से जेल भेज दिया |
अवैध शराब को लेकर नाबालिग से मारपीट
इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कुछ लोग मिलकर एक नाबालिग की पिटाई कर रहे हैं. उन्होंने नाबालिग के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए हैं. फिर वह अवैध शराब से जुड़े लोगों के नाम उगलवाने के नाम पर उससे लगातार मारपीट करते नजर आ रहे हैं. मामूली रोना. कई लोगों के नाम बता रहे हैं |
इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने अवैध शराब के मामले में नारायण साहू को गिरफ्तार कर लिया है
उसके अड्डे पर छापेमारी की गयी और 80 बोतल शराब जब्त की गयी. हालांकि, डीडी नगर टीआई अविनाश सिंह ने कहा कि नाबालिग से मारपीट के वीडियो के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है. तो वहीं छेड़खानी और अवैध शराब मामले में 2 एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है |