जिलेवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जिलेवासियों के लिए वरदान साबित हो रही है। श्रीगंगानगर जिले के सभी नागरिकों के लिए चिरंजीवी योजना वरदान साबित हुई है। जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग ने आमजन से अपील की है कि जिले का कोई भी नागरिक इस योजना में पंजीकरण करवाए बिना नहीं रहे। बीमारी व दुर्घटना होने पर आर्थिक नुकसान से राहत मिल सके और निजी हॉस्पिटल में भी समय रहते इलाज हो सके।
श्री गंगागनर जिले के अजय कुमार बेहद निर्धन हैं और वे रेहड़ी लगाकर अपना जीवन यापन करते हैं। इनके बच्चे रेहान के जन्मजात विकृति होने के कारण पैर टेढ़ा था और बच्चे को काफी परेशानी होती थी, वहीं इससे परिजन भी चिंतित थे। उन्होंने चिकित्सकों को दिखाया तो जानकारी मिली कि ऑपरेशन होगा और काफी खर्चा होगा। परिवारवासी ऑपरेशन करवाने में आर्थिक मंदी के चतले असर्मथ थे। इसलिए इलाज में देरी होती गई। लेकिन जब उन्हें चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी मिली तो उन्होंने स्थानीय एंजल हॉस्पिटल में रेहान को दिखाया। जहां चिकित्सकों ने जांच कर चिरंजीवी योजना के तहत निःशुल्क सफल ऑपरेशन किया। अब रेहान पूरीतरह से स्वस्थ है। पिता अजय कुमार ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए आमजन से अपील की और कहा चिरंजीवी योजना बहुत उपयोगी योजना है। सभी को योजना में अपना पंजीकरण अवश्य करवाना चाहिए। ताकि किसी भी आपात स्थिति में योजना का लाभ मिल सके।