भिलाई में फर्नीचर फैक्ट्री में लगी आग, 50 लाख रुपये का सामान जलकर राख
जामुल थाना क्षेत्र में एक लकड़ी के फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देर रात तीन बजे आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है

भिलाई\दुर्ग: जामुल थाना क्षेत्र में एक लकड़ी के फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देर रात तीन बजे आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है. फैक्ट्री मालिक ने करीब 50 लाख रुपये का नुकसान बताया है।
भिलाई में फर्नीचर फैक्ट्री में आग: घटना
जामुल के औद्योगिक क्षेत्र शंकर नगर छावनी स्थित संतोष फर्नीचर में हुई. रात अचानक दुकान से आग की लपटें निकलती दिखीं। मोहल्ले के कुछ लोगों ने दुकान में आग लगी देखी तो चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने तुरंत फर्नीचर दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को आगजनी की सूचना दी। आग बुझाने के लिए पहले दो गाड़ियां पहुंचीं लेकिन फर्नीचर की दुकान होने के कारण आग में भारी मात्रा में लकड़ी थी, जिससे आग फैल गई। जिसके चलते फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां आग बुझाने में कामयाब रहीं |
करीब 50 लाख रुपये के नुकसान की आशंका : आग पर काबू पा लिया गया है
लेकिन फैक्ट्री में यह पूरी तरह से लकड़ी का बना हुआ था। सामान जलकर राख हो गया है। फिलहाल सटीक नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सका है लेकिन 40 से 50 लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है. फैक्ट्री के आसपास घनी बस्ती है. जिससे आग पर काबू पाने से राहत मिली |