बीजापुर जिला अस्पताल परिसर में फायरिंग, कर्मचारी को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस
जिला मुख्यालय के अस्पताल परिसर में उस वक्त हैरान कर देने वाली घटना सामने आई जब परिसर के बाहर से एक अस्पताल कर्मी के पेट में गोली मार दी गई. हालांकि इस घटना में कर्मचारी को मामूली खरोंच आई है. लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया.
बीजापुर : जिला मुख्यालय के अस्पताल परिसर में उस वक्त हैरान कर देने वाली घटना सामने आई जब परिसर के बाहर से एक अस्पताल कर्मी के पेट में गोली मार दी गई. हालांकि इस घटना में कर्मचारी को मामूली खरोंच आई है. लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया|
जिला अस्पताल के कर्मचारी लोकेश ठाकुर रात्रि ड्यूटी करने के बाद सुबह
अस्पताल परिसर स्थित अपने आवास में घर के बाहर बैठकर काम कर रहे थे. उसी दौरान उन्हें पेट में चोट महसूस हुई. बाद में जब उसने देखा तो उसके पास एक गोली गिरी हुई थी. जिससे उसके पेट में खरोंच आ गई और वह वहीं गिर पड़ा। इसके बाद लोकेश ठाकुर का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया. गोली कहां से आई या कहां से चली इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड ने गोली को अपने कब्जे में लेकर थाने में जमा करा दिया |
एक साल में दूसरी घटना
बीजापुर जिला अस्पताल परिसर में बाहर से गोली चलने की यह दूसरी घटना है। इसी साल जनवरी महीने में बीजापुर जिला अस्पताल के उमंग भवन में बाहर से आई गोली से बिल्डिंग का बाहरी शीशा टूट गया था. बता दें कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज और उनके परिजन आते रहते हैं. गोलीबारी की ऐसी घटनाएं मरीजों के साथ-साथ अन्य लोगों के लिए भी चिंताजनक है |