कुत्तों के हमले से मासूम बच्ची घायल हो गई, उसे 16 टांके आए
सिटी स्कैन से पता चला कि उनके सिर में सूजन है. प्रगति जयसवाल ने बताया कि पड़ोसी का कुत्ता कई लोगों को काट चुका है.

कटघोरा: वार्ड क्रमांक 4 मेनोनाइट चर्च के पास तहसील भाटा निवासी भूपेन्द्र डिकसेना की छह वर्षीय पुत्री मान्यता डिकसेना को दो कुत्तों ने काट लिया। इससे बच्ची के कान, सिर, पेट और गुप्तांग के पास चोटें आईं. घायल मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 16 टांके लगाए गए. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है |
प्रत्यक्षदर्शी प्रगति जयसवाल ने बताया कि मान्यता डिक्सेना मेरी बहन कविता और जीजाजी भूपेन्द्र डिक्सेना की छह साल की बेटी है। स्कूल से छुट्टी मिलते ही लड़की चर्च गली रोड स्थित अपनी दादी के घर आ जाती है। 27 अक्टूबर को भी घर के लोग मुख्य दरवाजे के पास रंगोली बनाने में व्यस्त हो गये. इसी दौरान पहचान भी मिली. बंटी लाल 55 साल से पड़ोस में रह रहे हैं और उनके घर में दो विदेशी पालतू कुत्ते हैं।कुछ देर बाद पड़ोसी बंटी लाल ने मान्यता को फोन किया। चूंकि दोनों के घर अगल-बगल हैं और आंगन के बीच तीन फीट की दीवार है. मासूम बच्ची फिल्मी स्टाइल में उछलकर उसकी गोद में आ गई। इसी दौरान बंटी लाल के दोनों कुत्तों ने मासूम बच्चे पर हमला कर दिया |
जब कुत्ते के मालिक बंटी लाल
दूधवाले और बच्ची के मामा ने मासूम बच्ची को बचाने की कोशिश की तो कुत्ते ने उन्हें भी काट लिया. इतना ही नहीं बसंत जयसवाल के घर के पालतू कुत्ते ने मासूम बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन विदेशी कुत्ते के सामने देशी कुत्ते की एक न चली. किसी तरह मासूम को बचाकर सरकारी अस्पताल ले जाया गया।इलाज के दौरान मासूम को जगह-जगह 16 टांके लगाए गए। सिटी स्कैन से पता चला कि उनके सिर में सूजन है. प्रगति जयसवाल ने बताया कि पड़ोसी का कुत्ता कई लोगों को काट चुका है |