पावर प्लांट में बॉयलर फटने से पांच कर्मचारी झुलस गए
एसीबी पावर प्लांट का बॉयलर फटने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। बॉयलर फटने से एक इंजीनियर समेत चार कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें से दो कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
कोरबा. जिले के दीपका चाकाबुड़ा स्थित एसीबी पावर प्लांट में बॉयलर फट गया. इस घटना में पांच मजदूर झुलस गये हैं. तीन मजदूरों को न्यू कोरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बॉयलर फटने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. बॉयलर फटने से इंजीनियर राजू साहू, ऑपरेटर प्यारेलाल पटेल, हेल्पर अजय तिर्की, हेल्पर आदित्य कुमार झुलसे, पांच मजदूर झुलसे, तीन की हालत गंभीर कोरबा में एसीबी पावर प्लांट की घटना, इनमें से दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
जानकारी के मुताबिक घटना देर रात करीब दो बजे की बताई जा रही है
कर्मचारी रात्रि पाली में काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक तेज आवाज सुनाई दी। उसी दौरान बॉयलर के पास काम कर रहे पांच मजदूर इसकी चपेट में आ गये.
इसकी सूचना दीपिका थाने को नहीं दी गयी है. सूचना मिलने के बाद वह अस्पताल पहुंचे हैं और घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. बॉयलर फटने का कारण क्या है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है |