गंभीर से गंभीर बीमारी के इलाज के लिए अब ना तो खेत बेचना पड़ता है और ना ही गहने गिरवी रखने पड़ते हैं
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि राज्य का प्रत्येक नागरिक निरोगी रहें, बीमारियों से मुक्त खुशहाल जीवन जिए, इसी मंशा को साकार रूप देने के लिए राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का आगाज किया। आज राज्य में गंभीर से गंभीर बीमारी के इलाज के लिए गरीब से गरीब आदमी को ना तो खेत बेचना पड़ता है और ना ही गहने गिरवी रखने पड़ते हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिए जीवनदायी साबित हो रही है। अस्पतालों में निशुल्क उपचार पाकर लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं, इस दावे की हकीकत बयां कर रहे हैं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी।
बंसीलाल के सांसों का सहारा बनी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
अलवर निवासी बंसीलाल क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। बंसीलाल की छाती में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जो धीरे-धीरे बढ़ती गई। उन्होंने जयपुर के ही एक निजी अस्पताल में दिखाया तो जांच के आधार पर उन्हें भर्ती कर लिया गया। बंसीलाल की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और ना ही उनमें लाखों रुपये का खर्च उठाने की हिम्मत थी। ऐसे में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बंसीलाल के सांसों का सहारा बनी। योजना के तहत बंसीलाल का चिकित्सकों ने निशुल्क इलाज शुरू किया। उपचार के बाद बंसीलाल छाती के दर्द और श्वास लेने में काफी सुधार है। बंसीलाल मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सराहना करते और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते नहीं थकते।