छत्तीसगढ़-सुकमा के गांव में बाढ़ से 20 मकान ढहे, ग्रामीणों को रात में किया गया शिफ्ट

सुकमा.

सुकमा जिले में बीते 10 दिनों से लगातार हो रही बारिश का प्रभाव अब सीधे जनजीवन पर पड़ता नजर आ रहा है। बाढ़ का पानी अब सीधे लोगों के घरों में घुस रहा है, जिससे लोगों के मन में भय वातावरण भी बन रहा है। ग्रामीण इलाकों की अगर बात की जाए तो ग्रामीण इलाकों में नदी से लगे हुए गांव में जल भराव की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है।

देर रात सुकमा जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र अंतर्गत चितलनार गांव में अचानक पानी भर गया। इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी पुलिस प्रशासन और विधायक विनायक गोयल के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ता भी चितलनार गांव पहुंचे। इस दौरान लगभग 40 घरों के ग्रामीणों को नजदीक के प्राथमिक शाला में शिफ्ट कराया गया और उनके सोने और भोजन की व्यवस्था की गई। सुबह जब इलाके का मौका मुआयना किया गया, तब 20 से अधिक मकान ध्वस्त पाए गए। इधर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में सुकमा जिले में रेड अलर्ट जारी किया है और तेज आंधी बारिश के साथ अलग-अलग इलाकों में गाज गिरने की संभावना जताई है। इसको लेकर सुकमा कलेक्टर हरीश ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है और कहा है कि कच्चे और जर्जर मकान से दूरी बनाएं, सुरक्षित ठिकानों पर जाएं, बारिश और बादल गर्जन की स्थिति में पेड़ के नीचे ना रहें आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें।

नियंत्रणकर्ता अधिकारियों के नंबर जारी
मानसून वर्ष-2024 में अतिवृष्टि एवं बाढ़ तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने एवं राहत व्यवस्था कार्य को दृष्टिगत रखते हुए, कलेक्टर हरिस.एस ने जिले में बाढ़ आपदा राहत कन्ट्रोल रूम की स्थापना किया गया है। जिला एवं तहसील स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर, नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अनुविभागीय और तहसील स्तर पर प्रभारी अधिकारी बाढ़ नियंत्रण के स्थानीय नियंत्रण अधिकारी होंगे। जिला स्तरीय हेतु नोडल अधिकारी गजेन्द्र ठाकुर, अपर कलेक्टर को कार्यालय दूरभाष क्रमांक 07864-284012 एवम् दूरभाष क्रमांक 94063-78849, अनुविभाग सुकमा हेतु नोडल अधिकारी सूरज कश्यप अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुकमा दूरभाष क्रमांक 9399973035, अनुविभाग कोंटा हेतु नोडल अधिकारी शबाब खान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुकमा कार्यालय दूरभाष क्रमांक 07866-261622, दूरभाष क्रमांक 93406-76224। अनुविभाग छिंदगढ़ हेतु  विजय प्रताप खेश कार्यालय दूरभाष क्रमांक 07863-299046, दूरभाष क्रमांक 99778-75252 तहसील सुकमा एवं गादीरास हेतु परमेश्वर लाल मण्डावी दूरभाष क्रमांक 07864-284282 दूरभाष क्रमांक 77728-07710, तहसील कोण्टा हेतु योपेन्द्र कुमार पात्रे नायब तहसीलदार कार्यालय दूरभाष क्रमांक07866-261622 दूरभाष क्रमांक 97708-79003, तहसील छिंदगढ़ एवम् तोंगपाल हेतु इरसाद अहमद तहसीलदार कार्यालय दूरभाष क्रमांक 07863-299047 दूरभाष क्रमांक 94063-68008 तहसील दोरनापाल एवम् जगरगुंडा हेतु राजेश सोमवंशी नायब दूरभाष क्रमांक 94255-22630, जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष दूरभाष क्रमांक 07864-284012 है। यह कंट्रोल रूम से आपात स्थिति में संपर्क कर सकते है।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button