कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वनकर्मी को बाघ ने मार डाला
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
ऋषिकेश : उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) में एक बाघ ने बाइक सवार दो वन कर्मियों पर हमला कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। सीटीआर निदेशक नरेश कुमार ने कहा कि तीन दिनों में टाइगर रिजर्व क्षेत्र में इस तरह की यह दूसरी घटना है। उन्होंने बताया कि यह घटना पार्क के धनगढ़ी गेट से महज एक किलोमीटर की दूरी पर हुई। अधिकारी ने बताया कि रिजर्व में ठीक उसी स्थान पर 15 जून को बाइक सवार एक मजदूर को बाघ ने मार डाला था। उन्होंने कहा कि घटना के बाद रिजर्व में दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। इलाके में बाघों की गतिविधियों का पता करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
(जी.एन.एस)