पूर्व सीएम का सीएम पर ताना, डॉ. रमन बोले- कहते थे दिल्ली में मेरी कोई नहीं सुनता... फिर मेरे हिसाब से टिकट कैसे बांटे गए
डॉ. रमन ने कहा कि पहले सीएम कहते थे कि दिल्ली में डॉ. रमन की कोई सुनता नहीं, उन्हें कोई पहचानता नहीं. तो फिर मेरे हिसाब से टिकट कैसे बंट गए
रायपुर : विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही कांग्रेस और बीजेपी के बीच वार-पलटवार की राजनीति तेज हो गई है। कल बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 64 उम्मीदवारों के नाम जारी किये गये। बीजेपी प्रत्याशियों पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि बीजेपी के टिकट डॉ. रमन के हिसाब से बांटे जा रहे हैं। इस पर आज प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. रमन ने कहा कि पहले वे कहते थे कि डॉ. रमन दिल्ली में हैं। कि कोई सुनता नहीं, कोई पहचानता नहीं। तो फिर मेरे हिसाब से टिकट कैसे बांटे गए… इसके बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति फैसला लेती है। डॉ. रमन एक साधारण सदस्य के रूप में शामिल हुए। आज कैसे बदल रहे हैं भूपेश जी के सुर?
दूसरी सूची के बाद भाजपा की समीक्षा बैठक :
दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी दफ्तर में अहम बैठक हुई, जिसमें प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने वरिष्ठ नेताओं की बैठक ली, बैठक में पूर्व सीएम रमन सिंह भी शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद रहे. इस दौरान डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, पितृ पक्ष के बाद प्रचार अभियान शुरू होगा। साथ ही कहा कि, बीजेपी के 90 में से 85 उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं। घोषणा के बाद सभी क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। बाकी 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जल्द घोषित किए जाएंगे।