पूर्व पार्षद पर रॉड-हॉकी और बेस बैट से हमला
दुर्ग नगर निगम के पूर्व पार्षद और हिस्ट्रीशीटर अजय दुबे पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है.
दुर्ग: दुर्ग नगर निगम के पूर्व पार्षद और हिस्ट्रीशीटर अजय दुबे पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।अजय दुबे ने फेसबुक पर अपनी घायल फोटो पोस्ट की है और दुर्ग पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय उसे ही ढूंढ रही है ताकि उसे अश्लील मैसेज मामले में गिरफ्तार किया जा सके।
अजय ने पोस्ट में क्या लिखा है?
अजय ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि अगर सही माहौल और मार्गदर्शन मिले तो नशे की लत से बिगड़ रहे बच्चों को सही रास्ते पर लाया जा सकता है. कुछ लोग उनका अपमान कर उनके दिमाग में जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ बड़े लोग समाज को ही लूटकर अपनी तिजोरियां भर रहे हैं.अजय दुबे ने बताया कि भाजयुमो के पूर्व महासचिव समेत कई लोगों ने उन पर हमला किया है. उन्होंने निगम में ठेका और साइकिल स्टैंड का ठेका दिलाने की लड़ाई भी लड़ी।
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
अजय दुबे ने लिखा है कि पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ साधारण मारपीट का मामला दर्ज किया है. वे घर पर शांति से बैठे हैं. इसके उलट अब पुलिस किसी को अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार करने के लिए उसकी तलाश कर रही है. अजय ने कहा कि आरोपियों को न्याय दिलाने के लिए वह आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।
कौन है हिस्ट्रीशीटर अजय दुबे?
अजय दुबे बीजेपी पार्षद रह चुका है. वह सांसद सरोज पांडे के भी काफी करीबी थे. हालांकि, आपराधिक गतिविधियों के कारण सरोज पांडे ने उनसे दूरी बना ली. जब बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पार्षद का चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 18 सितंबर 2021 की रात पार्षद अजय दुबे अपने साथियों के साथ स्थित मोबाइल शॉप में घुस गए. महाराजा चौक पर हमला कर 10 हजार रुपये लूट लिये. कोतवाली पुलिस ने उसे और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था।
इतना ही नहीं पुलिस ने पार्षद और उसके साथियों को गिरफ्तार कर शहर में घुमाया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.