सफाई कर्मचारियों पर लाठियां बरसाने की बजाय उनकी मांगें पूरी करे : दीपेन्द्र हुड्डा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
हिसार : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज सफाई कर्मचारियों पर हुए बल प्रयोग की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उनकी मांगें जायज हैं और कांग्रेस उनका पूर्ण समर्थन करती है। अहंकार में चूर सरकार सफाई कर्मचारियों पर लाठियां बरसाने की बजाय उनकी मांगें पूरी करे। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मियों पर लाठीचार्ज करने वाली सरकार याद रखे कि कोरोना काल में इन्हीं स्वच्छता सैनिकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना सफाई का काम किया था। सरकार इनकी मांगों को भीख न समझे, ये इनका अधिकार है।
उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार के कार्यकाल में एक कलम से 11000 सफाई कर्मचारियों की भर्ती हुई थी। फिर से कांग्रेस की सरकार बनने पर इन सभी को पक्का किया जाएगा और नई भर्ती भी शुरू होगी, ताकि शहर से लेकर गांव तक सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हो सके।
इसके अलावा कांग्रेस सरकार बनने पर राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की तर्ज पर कर्मचारियों के लिए पुरानी पैंशन स्कीम लागू होगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पक्की नौकरी देने के बजाय सरकार कौशल निगम के नाम पर ठेका प्रथा को बढ़ावा दे रही है। सरकार द्वारा पढ़े-लिखे योग्य युवाओं का कम वेतन में शोषण किया जा रहा है। भर्तियां करने की बजाय सरकार ने खाली पड़े पदों को खत्म करने का काम किया।
(जी.एन.एस)