जमीन के बंटवारे को लेकर 30 वर्षों से विवाद चला आ रहा था, राहत कैंप में निकला हल

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

The dispute over the distribution of land was going on for 30 years, the solution was found in the relief camp

अजमेर : प्रशासन गांवों के संग अभियान- 2023 के तहत प्रदेश में आयोजित महंगाई राहत कैंप लोगों के जीवन में खुशियों का नया सवेरा लेकर आ रहे हैं। इन कैम्पों में जहाँ लोगों को राज्य सरकार की बेहतरीन योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं वहीँ सालों पुराने विवाद हल होकर आपसी मनमुटाव भी समाप्त हो रहे हैं।

अजमेर जिले के जाजोता ग्राम निवासी सहखातेदार जमनी पत्नी बाला, बालाराम पुत्र हेमा, भंवरलाल पुत्र परसा, मोहनलाल पुत्र परसा, रामनिवास पुत्र हनुमान, सीता पत्नी महावीर के मध्य जमीन के बंटवारे को लेकर 30 वर्षों से विवाद चला आ रहा था। विवाद हल करने के लिए पूर्व में भी प्रयास किए गए। परन्तु समस्त सहखातेदारों के मध्य सहमति नहीं बनने तथा पारिवारिक कार्यो के व्यस्तता के कारण सहमति से बंटवारा नहीं हो सका।

प्रशासन गांवों के संग अभियान- 2023 कैम्प जाजोता में इन सहखातेदारों को प्री- कैम्प तैयारी शिविर में बुलाया गया। सहमति विभाजन से पृथक-पृथक खाते बनने तथा सरकारी योजनाओं में व्यक्तिगत रूप से आवेदन कर लाभ प्राप्त करने की सुविधा होने, किसान सम्मान निधि में व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करने में सुविधा होने सहित समस्त सुविधाओं की समझाईश की गई। सभी सहखातेदार इन खसरों के सहमति विभाजन के लिए 30 वर्ष के पश्चात सहमत हुए। सभी सहखातेदारों ने खुशी-खुशी बंटवारा प्रस्ताव पर अपनी सहमति स्वरूप हस्ताक्षर व अंगूठा निशानी अंकित कर बंटवारा प्रस्ताव स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया। सहमति से बंटवारा होने से समस्त सहखातेदारों में खुशी की लहर दौड गई।

विधवा महिलाओं सहित अन्य महिलाओं एवं दिव्यांग को मिला 9-9 योजनाओं का लाभ-

जिले की ग्राम पंचायत बुधवाडा में आयोजित मंहगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गावों के संग अभियान – 2023 में गांव निवासी समीर व सांवरलाल ने शिविर में योजनाओं के लाभ के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया। इस प्रार्थना-पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शिविर प्रभारी ने राजस्थान-सरकार की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं में से प्रार्थी समीर और सांवरलाल को 9-9 योजनाओं से लाभांवित किया। इसी प्रकार विधवा महिला संतोष ने शिविर में योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन किया। उनके प्रार्थना-पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 8 योजनाओं से लाभांवित कर महंगाई से राहत प्रदान की गई। ग्राम सान्दोलिया में आयोजित शिविर में प्राथी भंवरलाल को 6 योजनाओं का लाभ मिला। ग्राम जाजोता की निवासी नाथी देवी ने कैम्प में विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया एवं गारण्टी कार्ड प्राप्त किया।

शिविरों में इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना , प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली मुफ्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु योजना, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, इन्दिरा गाँधी शहरी रोज़गार गॉरन्टी योजना एवं प्रतिमाह कृषि बिजली 2000 यूनिट मुफ्त इन सब योजनाओं का लाभ पाकर आमजन महंगाई की मार से राहत प्राप्त कर रहे हैं।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button