महादेव एप में गिरफ्तार एएसआई समेत चार आरोपी कोर्ट में पेश, 7 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंपा
ईडी ने महादेव ऐप मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. छह दिन की रिमांड पूरी होने पर मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने चारों आरोपियों को 7 दिन यानी 5 सितंबर तक की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है.
रायपुर. महादेव ऐप सट्टेबाजी मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की पहली छह दिन की रिमांड मंगलवार को पूरी हो गई। ईडी ने सभी आरोपियों को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया. जहां से चारों आरोपियों को सात दिन की रिमांड पर ईडी रिमांड पर भेज दिया गया है |
दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने चारों आरोपियों को 7 दिन यानी 5 सितंबर तक की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया. बता दें कि ईडी ने 8 दिन की रिमांड मांगी थी. बता दें कि ईडी ने महादेव ऐप को अपने कब्जे में ले लिया है.सट्टेबाजी में एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया है |
विशेष न्यायाधीश ने निर्देश दिया है कि आरोपियों से उसी भाषा में पूछताछ की जाए जिसे वे जानते हैं
एएसआई चंद्रभूषण वर्मा की ओर से मारपीट समेत अन्य आरोप में आवेदन दिया गया है. चंद्रभूषण वर्मा की ओर से दी गई अर्जी पर ईडी ने जवाब देने के लिए समय मांगा है. ईडी के वकील सौरभ कुमार पांडे ने कहा है कि मौजूदा जांच कोर्ट के आदेश के अनुपालन में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जा रही है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक आरोपियों को उनके वकील से मिलने की इजाजत दी जा रही है.उनके मानवाधिकारों की पूरी तरह से रक्षा की जा रही है। ऐसे में जो भी आरोप लगाए गए हैं वह गलत और बेबुनियाद हैं। चंद्रभूषण वर्मा की ओर से दिये गये आवेदन पर जवाब दाखिल किया जायेगा |
बताया जा रहा है कि रिमांड के दौरान चंद्रभूषण वर्मा और सतीश चंद्राकर ने ईडी के सामने सट्टेबाजी के खेल और उसके पैसों के लेनदेन से जुड़े कई नेताओं और पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम उजागर किए हैं. ऐसे में इन दोनों को दोबारा रिमांड पर लेने की तैयारी है. इसके साथ ही सट्टेबाजी मामले में कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी की भी संभावना जताई जा रही है. बता दें कि इस मामले में अब तक कई लोगों को समन जारी किया जा चुका है. ईडी एक-एक कर सभी को बुलाकर पूछताछ कर रही है. पुलिस अंदर महकमे से जुड़े हुए और राजनीति से जुड़े हुए लोग शामिल हैं।
कोर्ट में जुटे थे रिश्तेदार
कोर्ट में एएसआई चंद्रभूषण वर्मा और दम्मानी बंधुओं के परिवार के लोग मौजूद थे. जब ईडी उन्हें कोर्ट से ईडी दफ्तर ले जा रही थी. इस दौरान वर्मा की पत्नी के साथ-साथ उनकी मां भी वहां मौजूद थीं. पत्नी और मां दोनों रो रही थीं. वर्मा ने मां के पैर छुए और कहा कि कुछ नहीं हुआ, जल्द ही वापस आऊंगा। वहीं, एएसआई अपनी पत्नी को चुप कराते नजर आए।