15 साल की युवतियों से लेकर 50 साल की महिलाओं ने खेली कबड्डी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर : राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 का समापन समारोह प्रतापगढ़ जिले की सुहागपुरा पंचायत समिति की सेमलिया ग्राम पंचायत में आयोजित समापन समारोह में जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी रहे मुख्य अतिथि तो वही जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा ने की अध्यक्षता।
समापन समारोह में उपखंड अधिकारी पीपलखूंट हुक्मीचंद रूलानिया, सुहागपुरा प्रधान भरत पारगी, विकास अधिकारी रमेशचंद्र खटीक, सीबीईओ ओम प्रकाश मीणा, आदि उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने एवं खेल को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया। उन्होंने निरंतर अभ्यास के साथ जिला स्तर और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया।
प्रतापगढ जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा ने विशेषकर महिला खिलाड़ियों और बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करने के साथ ही खेल के क्षेत्र में भी अपनी भूमिका निभाते हुए अपने जिले और राज्य का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया और खिलाड़ियों को खेल मैदान जैसी मूलभूत सुविधाओं के समाधान का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आदिवासी पारंपरिक गैर नृत्य रहा, जिसमें ग्राम कल्याणपुरा, सूरजपुरा और खोरा पाड़ा की टीमों द्वारा अलग-अलग मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें विष्णु एंड टीम कल्याणपुरा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। गैर नृत्य के दौरान जिला कलक्टर सौरभ स्वामी भी अपने आप को रोक नहीं पाए और कलाकारों के बीच पहुंचकर गैर नृत्य किया।
कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा भी प्रस्तुतियां दी गई। स्थानीय महिलाओं एवं युवतियों द्वारा आदिवासी पारंपरिक नृत्य दागढ़ी का प्रदर्शन हुआ जिसमें जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा ने भी युवतियों के साथ नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा क्रिकेट एवं वॉलीबॉल में विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
समापन समारोह का मुख्य आकर्षण महिला कबड्डी का मैच रहा, जिसमें 15 साल की युवतियों से लेकर 50 साल की महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान ग्राम पंचायत सेमलिया के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं खेल को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।