G-20 सम्मेलन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया लोगो

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : भारत में अगले साल होने वाले G-20 सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगो लॉन्च किया। लोगो के साथ एक टैगलाइन भी दी है, जिसमें लिखा है ‘भारत 2023 India’। इसके साथ ही पीएम ने वेबसाइट भी लॉन्च की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G-20 सम्मेलन के लिए लोगो और वेबसाइट भी लॉन्च की। आजादी के बाद पहली बार भारत में G-20 समिट का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए काशी को सांस्कृतिक नगरी के तौर पर चुना गया है।
आजादी के बाद पहली बार देश की राजधानी में वैश्विक नेताओं का जमावड़ा लगेगा। दरअसल, भारत को इस साल दिसंबर में G-20 देशों की अध्यक्षता सौंप दी जाएगी। जनवरी से लेकर अगले साल दिसबंर तक देश के अलग-अलग क्षेत्रों में G-20 समिट का आयोजन किया जाएगा। यूक्रेन संकट के बाद पहली बार एक मंच पर अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति दोनों साथ आ सकते हैं। गलवान घटना के बाद LAC बीच बढ़े तनाव के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं।
इस समिट में भारत के साथ चीन, इंडोनेशिया, अर्जेंटीना, कनाडा, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन, ईयू देश, फ्रांस, जर्मनी, जापान, इटली, मेक्सिको, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, टर्की और रूस शामिल होंगे। अगले साल देश में होने जा रहे G-20 समिट के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में कई बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में वैश्विक मुद्दों से लेकर क्षेत्रीय और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठकों में G-20 देशों के नेता हिस्सा लेंगे। इसकी शुरूआत राजधानी दिल्ली से होगी।
(जी.एन.एस)