पुलिस के हाथ आता-आता रह गया गैंगस्टर पंचम

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जालंधर : पंजाब के जालंधर शहर के गोपाल नगर में हुई फायरिंग की वारदात का आरोपी पंचम पुलिस के हाथ आता-आता रह गया। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने पंचम गैंग के सरगना पंचम को पकड़ने कि लिए मैकलोडगंज में रेड की। पुलिस को देखते ही पंचम अपने साथी पंकू सहित होटल से फरार हो गया। पुलिस ने होटल के मैनेजर को अपनी हिरासत में ले लिया है क्योंकि उसने गैर कानूनी ढंग से एक अपराधी को अपने होटल में ठहरने दिया। पुलिस ने इस दौरान पंचम की गाड़ी जब्त कर ली है। बतां दे गोपाल नगर में सुभाष सोंधी के बेटे हिमांशु सोंधी पर पंचम गैंग ने फायरिंग की थी। उस समय हिमांशु ने भागकर अपनी जान बचाई थी और गोली एक राहगीर को लग गई थी।
(जी.एन.एस)