अशांत बलूचिस्तान में गैस सिलेंडर में विस्फोट, 12 लोगों की मौत

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पेशावर : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से लगी भीषण आग में 12 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 25 अन्य घायल हो गए। दक्षिण-पश्चिमी प्रांत के लासबेला जिले में एक दुकान में गैस सिलेंडर भरते वक्त विस्फोट हो गया।
दुकान में रखे अन्य सिलेंडर भी आग की जद में आ गये। पास की दुकानों में भी आग फैल गई। दुकान के आसपास खड़ी करीब 24 मोटरसाइकिल भी जल कर खाक हो गई।
पुलिस के हवाले से बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आग में कम से कम 25 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें कराची के डॉ रूथ फाउ सिविल हॉस्पिटल भेजा गया है।
(जी.एन.एस)