456 किलोग्राम गांजा के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पूर्णिया : बिहार में पूर्णिया जिले की बायसी थाना पुलिस ने 456 किलोग्राम गांजा के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि समेकित जांच चौकी दालकोला पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। वाहन जांच के क्रम में बंगाल की ओर से आ रहे एक ट्रक कंटेनर को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस बल को देखकर वाहन चालक गाड़ी को तेजी से भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस ने पीछा कर कंटेनर ट्रक को पकड़ लिया।
इसके बाद पुलिस ने ट्रक के पीछे जा रहे स्कॉर्पियो को भी रोका और वाहन पर सवार लोगों से पूछताछ की। तलाशी के क्रम में ट्रक कंटेनर की छत से 165 पैकेट में रखा 456 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजा की कीमत करीब एक करोड़ 50 लाख रुपए है। इस सिलसिले में पांच तस्कर अरविन्द कुमार, धीरज कुमार, उपवन कुमार उर्फ रतन कुमार, राम जी और बच्चा लाल पासवान को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
(जी.एन.एस)