Naxalite arrested in Bijapur: सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी…कमांडर की हत्या में शामिल तीन नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बार फिर 3 नक्सलियों की गिरफ्तारी की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि ये नक्सली कैंप दरभा में तैनात कंपनी कमांडर की हत्या में शामिल थे

बीजापुर,Naxalite arrested in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बार फिर 3 नक्सलियों की गिरफ्तारी की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि ये नक्सली कैंप दरभा में तैनात कंपनी कमांडर की हत्या में शामिल थे. सर्चिंग के दौरान तीनों को दरभा इलाके के जंगल से गिरफ्तार किया गया. जांगला थाना, कुटरू डीआरजी, केरिपु द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार
24 फरवरी को पुलिस को बेंचरम व जैगुर गांव में कुछ नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इसके बाद थाना जांगल, डीआरजी कुटरू, छसबल 4/ई कैंप दरभा और सीआरपीएफ के जवान संयुक्त रूप से बेंचरम व जैगुर गांव ओर निकले। पुलिस पार्टी ने ग्राम बेंचरम से घटना में शामिल तीन नक्सलियों को दबिश देकर पकड़ा।
इनमें आयतू कलमू (बेंचरम जनताना सरकार अध्यक्ष), रामलू मिच्चा (पिंडुमपाल जनताना सरकार अध्यक्ष), सुक्कु कुड़ियम (पिंडुमपाल जनताना सरकार उपाध्यक्ष) शामिल है। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से दो छुरी व एक कुल्हाड़ी बरामद किया गया। ये नक्सली कंपनी कमांडर तिजऊ राम भुआर्य की हत्या में शामिल थे। पकड़े गए नक्सलियों के विरूद्ध थाना जांगला में कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।