युवाओं के लिए सौगात, 16 हजार पदों के लिए होगी भर्ती परीक्षा
नवीन कुमार आनन्दकर
संवैधानिक व्यवस्था के अंतर्गत गठित राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शासन और प्रशासन की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सिविल सेवकों की भर्ती प्रक्रिया प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। विभिन्न विभागों में पद की योग्यता व प्रकृति अनुसार सर्वोत्तम अभ्यर्थियों का चयन आयोग द्वारा पूर्ण निष्पक्षता से किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि युवा अभ्यर्थियों का विश्वास आयोग में और अधिक बढ़ा है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सरकार से प्राप्त अभ्यर्थनाओं के अनुसार विभिन्न विभागों में भर्ती के विज्ञापन निरंतर जारी किए जा रहे हैं तथा इसी क्रम में परीक्षाओं व साक्षात्कारों का आयोजन भी आयोग द्वारा निर्बाध गति से पूर्ण गोपनीयता व शुचिता के साथ किया जा रहा है। इस वर्ष आयोग द्वारा अभी तक विभिन्न विभागों में 16 हजार 433 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी हैं।
राज्य शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। इसमें और अधिक उन्नति के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न निर्णय भी किए गए हैं। प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की अभ्यर्थना अनुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के 9760 पद तथा प्राध्यापक के 6000 पद, संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के 417 पद एवं स्कूल प्राध्यापक के 102 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोग द्वारा शुरू की जा चुकी है। इसी प्रकार हॉस्पिटल केयर टेकर के 55 पद, एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर एवं असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के 22 पद, ग्राउंड वाटर डिपार्टमेंट के 53 पद तथा ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के 24 पदों के लिए भी भर्ती प्रक्रियाधीन है।
आयोग द्वारा 6 विभिन्न परीक्षाओं की संभावित तिथि जारी
अभ्यर्थियों की सुविधार्थ आयोग की और से विभिन्न परीक्षाओं की संभावित तिथियां भी जारी की जा चुकी है। आयोग सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि आयोग के फुल कमीशन की बैठक में इस संबंध में हुए विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से लिए गए निर्णयों के क्रम में विभिन्न परीक्षाओं की संभावित परीक्षा तिथियों को जारी किया गया है। संभावित परीक्षा तिथि के अनुसार अभ्यर्थी समयबद्ध तरीके से परीक्षा के लिए तैयारी कर सकेंगे।
संभावित कार्यक्रमानुसार ग्राउंड वाटर डिपार्टमेंट संवीक्षा परीक्षा-2022 के तहत जूनियर जियोफिजिसिस्ट, जूनियर हाइड्रो जियोलॉजिस्ट एवं तकनीकी सहायक- केमिस्ट्री तथा हाइड्रोजियोलॉजी के कुल 53 पदों की संवीक्षा परीक्षा का आयोजन दिनांक 1 एवं 2 अगस्त 2022 को किया जाना संभावित है।
एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर एवं असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के कुल 22 पदों के लिए संवीक्षा परीक्षा-2022 का आयोजन 27 से 30 अगस्त, 2022 तक किए जाने की संभावना है। इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा विभाग में 26 विषयों के कुल 6000 पदों की स्कूल लेक्चरर परीक्षा 2022 का आयोजन अक्टूबर माह के द्वितीय से चतुर्थ सप्ताह के मध्य तथा वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय परीक्षा-2022 के तहत 8 विषयों के कुल 9760 पदों के लिए परीक्षा 17 दिसम्बर से 24 दिसंबर तक आयोजित की जा सकती है।
संस्कृत शिक्षा विभाग में 5 विषयों के कुल 102 पदों के लिए स्कूल लेक्चरर परीक्षा-2022 दिनांक 13 नवंबर से 15 नवंबर 2022 के मध्य एवं वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड-द्वितीय परीक्षा 2022 के तहत 6 विषयों के कुल 417 पदों के लिए माह जनवरी 2023 के द्वितीय सप्ताह में परीक्षा को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग राज्य की भर्तियों व परीक्षाओं के आयोजन की संवैधानिक संस्था के साथ ही अभ्यर्थियों के लिए आस्था का केंद्र है। वर्तमान में युवाओं का ध्येय सरकारी सेवाओं में नियोजन प्राप्त करना रहता है। इसमें आयोग अपनी नियमावली अनुसार परीक्षाओं व साक्षात्कारों के माध्यम से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा आयोजित कर युवाओं के लिए इन सेवाओं का मार्ग सुलभ कराता है।