जयपुर में हुआ ग्लोबल इनिशिएटिव इवेंट मैनेजर्स डे का आयोजन
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर : जयपुर शहर के ग्लोबल इनिशिएटिव इवेंट मैनेजर्स डे का आयोजन कल पूरी विश्व में धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर जयपुर में मुख्य समारोह का आयोजन जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित एक होटल में किया गया । जिसमें इवेंट मैनेजमेंट क्षेत्र की कई दिग्गज हस्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम लिमिटेड के चेयरमैन राजीव अरोड़ा व जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी अजीत सक्सेना थे।
सर्वप्रथम इवेंट मैनेजर डे के ग्लोबल कन्वीनर इवेंट गुरु अरशद हुसैन ने इवेंट मैनेजर्स डे के अंतर्गत संपूर्ण विश्व में चल रही गतिविधियों से अवगत कराया एवं देश विदेश से सेलिब्रिटीज द्वारा भेजे गए बधाई संदेशों के वीडियो प्रस्तुत किए। इस अवसर पर एक पारंपरिक फैशन शो का भी हुआ जिसे मिस राजस्थान के संयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने निर्देशित किया। डिजाइनर शोभा गुप्ता एवं मंदाकिनी की ओर से अत्यंत सुंदर पारम्परिक परिधान प्रस्तुत किए गए।
आकर्षक आतिशबाजी के साथ ही साथ ही इवेंट मैनेजर्स डे की केक कटिंग भी की गई व अगले साल फिर मिलने के वादे के साथ 2023 के समारोह की शुरुआत की घोषणा की गई। कार्यक्रम में क्लार्क्स आमेर के रीजनल सेल्स हेड आसिफ खान व फॉरम के जनरल सेक्रेटरी हितेंद्र शर्मा ने सबका स्वागत किया।
(जी.एन.एस)