Goa Murder Case: बेटे की हत्या आरोपी महिला की पुलिस हिरासत पांच दिन बढ़ाई है,महिला का दावा, हत्या के पीछे उसका पति…
गोवा की एक अदालत ने अपने बेटे की हत्या की आरोपी महिला की पुलिस हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी है। पुलिस के मुताबिक महिला बार-बार दावा कर रही है कि बच्चे की हत्या के पीछे उसके पति वेंकट रमन का हाथ है.
गोवा, गोवा मर्डर केस: गोवा की एक अदालत ने सोमवार को सूचना सेठ की पुलिस हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी। महिला पर अपने चार साल के बेटे की हत्या का आरोप है. कोर्ट को बताया गया कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं.आरोपी महिला को छह दिन की शुरुआती पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने कहा कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि महिला ने किस मकसद से यह अपराध किया है. उन्हें अपने अलग हो चुके पति वेंकट रमन के बयानों का सामना करना होगा।
महिला जांच में पूरा सहयोग नहीं कर रही
एआई स्टार्ट अप की सीईओ सुचना को 8 फरवरी को चित्रदुर्ग (कर्नाटक) से गिरफ्तार किया गया था। तब वह अपने बेटे के शव के साथ टैक्सी में यात्रा कर रही थी। इसके बाद उन्हें वापस गोवा लाया गया. फिर उसे मापुसा शहर की एक अदालत में पेश किया गया. जिसने उसे छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला जांच में पूरा सहयोग नहीं कर रही है. वह इस बात से इनकार कर रही है कि उसने अपने बेटे की हत्या की है. उन्होंने बताया कि बच्चे का शव एक बैग में मिला। लेकिन, उसने यह मानने से इनकार कर दिया कि उसने बच्चे की हत्या की है। अधिकारी ने बताया कि महिला बार-बार दावा कर रही है कि बच्चे की मौत के लिए उसका पति जिम्मेदार है।
हम महिला और बच्चे का डीएनए टेस्ट कराना चाहते हैं : पुलिस
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, हम उनसे पूछताछ के लिए और समय चाहते थे. इसलिए हमने उनकी हिरासत बढ़ाने की मांग की थी. हमें उसका डीएनए सैंपल लेने जैसी प्रक्रियाएं भी पूरी करनी हैं.’ हमें अभी तक हत्या के पीछे का मकसद पता नहीं चला है. ‘पुलिस ने कोर्ट में कहा, हम महिला और बच्चे का डीएनए टेस्ट कराना चाहते हैं. जिसके लिए सैंपल इकट्ठा करने की जरूरत है. अधिकारी ने कहा कि यह प्रक्रिया का हिस्सा है. सूचना के पति वेंकट का बयान दर्ज कर लिया गया है. जांच अधिकारी उनके बयान की जांच करना चाहते हैं.