सरकारी कक्ष में चेकिंग के दौरान पकड़ी गई 2 लाख की शराब

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बालासिनोर : बालासिनोर पुलिस ने 2 लाख कीमत की विदेशी शराब जब्त की है। विवरण के अनुसार, बालासिनोर पुलिस को सूचना मिली थी कि वनकबोरी गांव निवासी मुकेशभाई भरतभाई परमार और हर्षदभाई अर्जनभाई परमार ने वनकबोरी गांव के बांध स्थल के पास पीडब्ल्यूडी के पुराने सरकारी कमरे में विदेशी शराब छिपा रखी है।
सूचना के आधार पर जब वे पुलिस पर छापा मारने जा रहे थे तो दोनों आरोपी पुलिस को देखकर भाग गए। सरकारी कक्ष में चेकिंग के दौरान घास के पुल के नीचे छिपाकर रखी गई विदेशी शराब मिली।
जिसमें प्लास्टिक कंटेनर क्रमांक 2064, 2,06,400 रुपये मूल्य की शराब जब्त कर बालासिनोर पुलिस द्वारा मद्यनिषेध अधिनियम के तहत आगामी कार्रवाई दर्ज की गयी है।