पारिवारिक विवाद के चलते अंधाधुंध गोलीबारी, 11 लोगों की मौत

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सेटिंजे : मोंटेनिग्रो में एक व्यक्ति ने किसी पारिवारिक विवाद के चलते अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में हमलावर भी मारा गया।
बंदूकधारी ने सेंटिजे में एक पुलिसकर्मी समेत छह अन्य लोगों को घायल कर दिया। सेंटिजे देश की राजधानी पॉडगोरिका से 36 किलोमीटर दूर है। हमलावर गली में बच्चों समेत सभी लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चला रहा था।
चार घायलों को सेटिंजे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायलों को पोडगोरिका के क्लीनिकल सेंटर में भेजा गया है।
(जी.एन.एस)