ओडिशा के जाजपुर के कोरई रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गई मालगाड़ी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जाजपुर : ओडिशा के जाजपुर के कोरई रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जानकारी के अनुसार ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत आने वाले कोरई स्टेशन पर आज सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के डिब्बे प्लेटफार्म पर बने प्रतीक्षालय और टिकट काउंटर तक पहुंच गए। इसी दौरान उसमें सवार 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस हादसे से दो रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। स्टेशन की इमारत भी ढह गई और राहत बल, रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कुछ लोगों के कूड़ेदान के नीचे दबने की आशंका जताई जा रही है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। इस हादसे के बाद अप और डाउन सर्विस बंद कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा आज सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर हुआ।
जाजपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल पीआर ने कहा कि कोरेई स्टेशन पर बलौर भुवनेश्वर डीएमयू में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में यात्री इंतजार कर रहे थे, तभी तेज गति से गुजर रही एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई और कई डिब्बे प्लेटफॉर्म पर उतर गए। जिसमें लोग कुचल गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है, बचाव कार्य जारी है।