लैदर शॉप में अचानक आग लग जाने से लाखों का माल जलकर राख
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामपुर। शहर कोतवाली इलाके में शुक्रवार की रात को एक लैदर शॉप में अचानक आग लग जाने से लाखों का माल जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी गई है। नुकसान से दुकान स्वामी गहरे सदमें में है।शहर के नालापार अफरीदियान निवासी आकिब मियां पुत्र मंजूर मियां की लैदर जैकेट शॉप कोतवाली क्षेत्र में माला रोड पर मेट्रो अस्पताल के पास है। शुक्रवार को दुकान स्वामी रात्रि तकरीबन 9ः30 बजे दुकान बंद कर घर लौट आया। लेकिन तकरीबन 10ः30 बजे दुकान से आग के शोले उठते देखकर आसपास के लोगों ने दुकान स्वामी को इसकी सूचना दी। बदहवास हालत में दुकान स्वामी व उसके परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। तब तक दमकल की टीम व पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकान स्वामी आकिब मियां के अनुसार आग से तकरीबन 8-10 लाख रू. कीमत का माल जलकर राख हो गया है। पुलिस को तहरीर दे दी गई है। हादसे से दुकान स्वामी व उसका परिवार बुरी तरह सदमे में है।
(जी.एन.एस)