महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप को 75 हजार करोड़ रुपये की मदद करेगा गूगल
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पिचाई ‘गूगल फॉर इंडिया’ के आठवें संस्करण के लिए भारत में हैं, जो दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित गूगल की सबसे बड़ी बैठक है। उन्होंने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर बताया है कि उन्होंने मोदी से मुलाकात की थी। इसमें पिचाई कहते हैं, ‘आज के शानदार इंटरव्यू के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद। हम आपके नेतृत्व में प्रौद्योगिकी परिवर्तन की तीव्र गति से प्रेरित हैं। हम सभी के लिए काम करने वाले एक खुले, कनेक्टेड इंटरनेट को विकसित करने के लिए भारत की G20 अध्यक्षता का समर्थन करते हैं और हमारा सहयोग और जुड़ाव मजबूत बना रहेगा।’
पिचाई ने प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की। वैष्णव ने गूगल के इवेंट में शिरकत की थी। पिचाई और वैष्णव ने भारत में एआई और एआई आधारित समाधानों पर चर्चा की। पिचाई ने कहा कि भारत एक बड़ी निर्यात अर्थव्यवस्था है और गूगल 100 से अधिक भारतीय भाषाओं में इंटरनेट सर्च मॉडल विकसित कर रहा है। पिचाई ने यह भी कहा कि गूगल महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप को 75 हजार करोड़ रुपये की मदद करेगा।