Gorakhpur Ishu Hospital News: प्राइवेट हॉस्पिटल की घिनौनी हरकत..ICU में शव के साथ किया ऐसा काम,फिर जो हुआ…
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक निजी अस्पताल की घिनौनी करतूत सामने आई है। यहां पैसे ऐंठने के लिए एक मृत व्यक्ति का इलाज किया जा रहा था
गोरखपुर,Gorakhpur Ishu Hospital News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक निजी अस्पताल की घिनौनी करतूत सामने आई है। यहां पैसे ऐंठने के लिए एक मृत व्यक्ति का इलाज किया जा रहा था. हालांकि मामले का खुलासा यह हुआ है कि संचालिका समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को लालच देकर निजी अस्पतालों में ले जाते थे और उनसे मोटी रकम वसूलते थे।
शव का इलाज चल रहा था
देवरिया निवासी मृत मरीज के पुत्र रामईश्वर ने बताया कि अचानक उनके पिता को चक्कर आया और वे गिर गये. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. वहां उनका एक घंटे तक इलाज किया गया और फिर रेफर कर दिया गया, जिसके बाद सरकारी एंबुलेंस से उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज लाया गया. यहां जैसे ही पिता को व्हीलचेयर से उतारा गया तो उन्हें एक शख्स प्राइवेट एंबुलेंस चलाता हुआ मिला. फॉर्म देखने के बाद उसने कहा कि यहां कोई वैकेंसी नहीं है. एम्बुलेंस ड्राइवर की सलाह के बाद, हम अपने पिता को इशू अस्पताल ले आए।
मोटी रकम मृतक के बेटे रामईश्वर ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों ने पहले 5000 रुपये लिये,
फिर 20 हजार रुपये और बाद में 50 हजार रुपये तक का बिल बना दिया. लेकिन, हमें यह नहीं बताया गया कि पिता की मौत हो गयी है. उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट और वेंटिलेटर पर रखा गया था. वहां दो-तीन मरीज और भी थे, उनसे भी कई लाख रुपये लेकर इलाज किया गया। जब छापेमारी हुई तो पता चला कि हमारे पिता की मौत हो गयी है. इसके बावजूद उसका इलाज किया जा रहा है. मृतक के बेटे ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.