तीन दिन बाद मिला गरिमा का शव, शिवनाथ नदी में पिकअप गिरने से मां, दो बहन समेत चार की मौत
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शिवनाथ के पुराने पुल से परिवार सहित नदी में गिरी 11 साल की गरिमा का शव तीन दिन बाद शुक्रवार सुबह मिला. शिवनाथ नदी के पुराने पुल से पिकअप वाहन गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शिवनाथ के पुराने पुल से परिवार सहित नदी में गिरी 11 साल की मासूम गरिमा का शव तीन दिन बाद शुक्रवार सुबह मिला। स्थानीय मछुआरों ने किले से 30 किलोमीटर दूर कोटनी और बेलौद गांव के पास लड़की का शव देखा. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. लाश काफी फूल गयी थी. कपड़ों के आधार पर पहचान को गरिमा मान लिया गया। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा |
आपको बता दें कि मंगलवार की रात दुर्ग में शिवनाथ नदी के पुराने पुल से बोलेरो पिकअप वाहन गिर गया. जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. चार शव बरामद किये गये। तीन दिन बाद शुक्रवार को एक युवती का शव मिला।
आधार कार्ड से हुई पहचान
शव मिलने के बाद पुलिस ने पहचान के लिए मृतकों की तलाशी ली. मृतक की पहचान ललित साहू निवासी बोरसी दुर्ग मूल निवासी सकरौद जिला बालोद के रूप में की गई। काफी देर तक मृतक और दोनों बच्चियों की पहचान नहीं हो सकी. इसलिए यह संदेह हुआ कि शायद यह वही परिवार है |
इसी बीच तलाशी के दौरान बोलेरो में एक पर्स मिला
जिसमें महिला और तीन बच्चों के आधार कार्ड मिले। आधार कार्ड में मृतकों के नाम तामेश्वरी देशमुख (33) पति गिरीश देशमुख निवासी सकरौद (गुंडरदेही), कुमारी यशालक्ष्मी (13) पिता गिरीश, कुमारी गरिमा (11) पिता गिरीश और कुमारी कुमुद (7) पिता गिरीश बताए गए हैं। जिसके आधार पर तय हुआ कि तीनों बच्चे मृतक के ही हैं. गाड़ी में आधार कार्ड और पर्स तो मिल गया लेकिन ललित या तामेश्वरी का मोबाइल बरामद नहीं हो सका।