Gramin Krishi Vistar Adhikari Result 2024 CG: ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी
त्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा (आरएईओ23) का अंतिम परिणाम दावा-आपत्तियों के निराकरण के पश्चात् जारी कर दिया गया है
रायपुर, Gramin Krishi Vistar Adhikari Result 2024 CG: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा (आरएईओ23) का अंतिम परिणाम दावा-आपत्तियों के निराकरण के पश्चात् जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी सम्पूर्ण परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in , https://vyapamaar.cgstate.gov.in एवं https://vyapam.cgstate.gov.in/result/result.html पर स्वयं का परीक्षा परिणाम प्रोफाईल में लॉगिन कर देख सकते हैं।
गौरतलब है कि परीक्षा 4 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी
जिसका मॉडल उत्तर व्यापमं द्वारा 9 फरवरी को जारी किया गया था और मॉडल उत्तर के संबंध में दावे और आपत्तियां 12 फरवरी तक आमंत्रित की गई थीं। प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का विषय विशेषज्ञों द्वारा निराकरण उपरांत परीक्षा परिणाम तैयार किया गया एवं उक्त भर्ती परीक्षा की अंतिम उत्तर एवं परीक्षा परिणाम 15 फरवरी को व्यापमं की वेबसाइट पर जारी किये गये।