CG Breaking News: राजिम में भव्य कुम्भ मेले का आयोजन किया जायेगा ,जिलों के कलेक्टरों को क्या जिम्मेदारी….
राज्य सरकार द्वारा इस बार राजिम कुम्भ का भव्य आयोजन किया जायेगा। जाने इसके लिए क्या तैयारी की गई है।
- प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद राजिम कुंभ का गौरव एक बार फिर वापस लाने की तैयारी है
- 8 मार्च तक चलेगा आयोजन
- देश के प्रसिद्ध मठों और मंदिरों को निमंत्रण भेजा जाएगा
रायपुर: Rajim Kumbha 2024: राज्य सरकार द्वारा इस बार राजिम कुम्भ का भव्य आयोजन किया जायेगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। राजिम कुंभ की जिम्मेदारी तीन जिलों रायपुर, गरियाबंद और धमतरी के कलेक्टर को दी गई है। कार्ययोजना बनाकर अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की जा रही हैं। राजिम कुंभ के तहत त्रिवेणी संगम पर अस्थायी रेत सड़कें बनाई जाएंगी और राजिम को अन्य शहरों और गांवों से जोड़ने वाली सड़कों की मरम्मत की जाएगी। स्नान हेतु तालाब निर्माण एवं मेला क्षेत्र में अस्थायी शौचालय भी बनाए जाएंगे।
प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद राजिम कुंभ का गौरव एक बार फिर वापस लाने की तैयारी है
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी. रायपुर समेत प्रदेश भर में इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है. बीजेपी विधायक, कार्यकर्ता और समर्थक घर-घर जाकर लोगों को अक्षत (पीले चावल) और भगवान राम की तस्वीर देकर आमंत्रित कर रहे हैं. 22 जनवरी को हर घर में दिवाली मनाने की अपील की जा रही है. इसके बाद विधायक और कार्यकर्ता राजिम कुंभ की तैयारी में जुट जाएंगे. बीजेपी के मुताबिक राज्य मेंभाजपा सरकार के दौरान राजिम कुंभ ने देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई थी, जो कांग्रेस सरकार के दौरान धूमिल हो गई। साधु-संतों का जमावड़ा कम हो गया। देश के प्रसिद्ध मठ-मंदिरों तक निमंत्रण नहीं पहुंचा था |
8 मार्च तक चलेगा आयोजन
राजिम कुंभ मेला 24 फरवरी से शुरू होगा और 8 मार्च को महाशिवरात्रि तक चलेगा. देश के प्रसिद्ध मठ-मंदिरों को निमंत्रण भेजा जाएगा. संस्कृति एवं धर्मस्व विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, फरवरी में अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रदेश में भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. राजिम कुंभ में अयोध्या, बनारस, काशी, मथुरा के साधु-संतों का जमावड़ा देखने को मिलेगा |
देश के प्रसिद्ध मठों और मंदिरों को निमंत्रण भेजा जाएगा
यह आयोजन 8 मार्च तक चलेगा। राजिम कुंभ मेला 24 फरवरी से शुरू होगा और 8 मार्च को महाशिवरात्रि तक चलेगा। देश के प्रसिद्ध मठों और मंदिरों को निमंत्रण भेजा जाएगा। संस्कृति एवं धर्मस्व विभाग के अधिकारियों के मुताबिक फरवरी में अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रदेश में भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. राजिम कुंभ में अयोध्या, बनारस, काशी, मथुरा के साधु-संतों का जमावड़ा देखने को मिलेगा |